मोक्ष कलश योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा उस समय की गई जब कोविड 19 के कारण पूरे देश में परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। आवागमन संसाधन सभी महामारी के कारण बंद करने पड़े। Rajasthan Moksha Kalash Registration इस दौरान महामारी के कारण तथा अन्य किसी भी कारण से यदि व्यक्ति की मृत्यु हुई तो भी अनेक समस्याओं का सामना देशवासियों को करना पड़ा। इन्हीं में से एक थी हमारी धार्मिक आस्था कि मृत व्यक्ति की अस्थियों को उनके परिवार के लोग किस प्रकार उचित समय पर गंगा जी विसर्जित करें ।
राजस्थान मोक्ष कलश योजना 2022
इसी समस्या का समाधान करने के लिए राजस्थान सरकार ने मोक्ष कलश योजना की शुरुआत की ।इस योजना के तहत मृतक के परिवार के दो सदस्यों को यह सुविधा दी गई है कि वे मृतक का अस्थि कलश लेकर हरिद्वार जा सकते हैं । हरिद्वार की उनकी या यात्रा राजस्थान पथ परिवहन निगम (RSTC)के द्वारा निःशुल्क करवाई जा रही है । इस योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी ।
मोक्ष कलश योजना में राजस्थान पथ परिवहन की भूमिका राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई मोक्ष कलश योजना में राजस्थान पथ परिवहन निगम अहम भूमिका निभा रहा है ।इस योजना के तहत यात्रा करने वाले इच्छुक लोगों का पंजीकरण करना तथा उन्हें गंतव्य तक पहुंचाना और वापिस लाना,यह सब कार्य राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा सुचारू रूप से किया जाएऐसा सरकार ने निश्चित किया है ।
Rajasthan CET 2022 Application Form
Rajasthan Moksh Kalash Yojana Registration 2022
सरकार ने वित्त पोषक विभाग को इस योजना के अंतर्गत यात्रा में होने वाले सारे खर्च का हिसाब रखने की जिम्मेदारी सौंपी है । मोक्ष कलश योजना में जो भी खर्च होगा वह सारा देवस्थान विभाग द्वारा किया जाएगा । राजस्थान मोक्ष कलश योजना के लिए पंजीकरण – इस योजना के अंतर्गत यात्रा करने। के लिए सबसे पहले व्यक्ति को राजस्थान पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा ।
यात्रा के लिए किसी भी व्यक्ति को पंजीकरण करवाते समय मृतक के बारे में पूरी जानकारी जैसे मृत्यु तिथि इत्यादि भरनी होगी ।साथ ही यात्रा के लिए परिवार के सदस्यों के नाम ,आयु,लिंग,आधार कार्ड, मोबाइल नंबर इत्यादि भी भरने होंगे । पंजीकरण के समय लगाए गए दस्तावेज की एक एक प्रति व्यक्ति को यात्रा के दौरान अपने पास रखनी है ।

Rajasthan Moksh Kalash Yojana Panjikaran
राजस्थान मोक्ष कलश योजना के लिए पात्रता – मोक्ष कलश योजना के तहत यात्रा करने के लिए सरकार ने पात्रता निर्धारित की है जैसे मृतक के परिवार के केवल दो ही सदस्य अस्थि कलश के साथ जा सकते हैं । इस योजना के तहत यात्रा करने के लिए व्यक्ति को पहले पंजीकरण करवाना होगा ।जो कि ऑनलाइन होगा । पंजीकरण करवाने वाले लोगों को यात्रा के लिए उनके मोबाइल पर सूचित कर दिया जाएगा ।
- मोक्ष कलश योजना के तहत यात्रा करने वाले लोगों को हरिद्वार में रुकने की आज्ञा नहीं मिलेगी यदि कोई अपनी इच्छा से वहाँ रुकता है तो बाद में उसकी किसी प्रकार भी सहायता नहीं कि जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत रिजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही आने और जाने की रिजिस्ट्रेशन होगी ।अतः व्यक्ति को एक ही बस से अपना सफर पूरा करना होगा ।
- व्यक्ति की इस यात्रा का खर्च सरकार उठाएगी लेकिन हरिद्वार में अस्थि विसर्जन और बाकि क्रिया कर्म पर होने वाला खर्च व्यक्ति स्वयं करेगा।
- इस योजना के लिए बसों का प्रबंध जिला या डिपो मुख्यालय द्वारा किया जाएगा ।
- बस स्टैंड का निर्धारण यात्रियों की सुविधा के अनुसार राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा ।
Yojana | Rajasthan Moksh Kalash Yojana |
Department | Rajasthan State Road Transport Corporation |
Apply online | RSTRC Raj Moksh Kalash Yojana Form 2022 |
Official Portal | rstrc.rajasthan.gov.in |
Schedule | Rajasthan Moksh Kalash Yojana Schedule 2022 |
Check | राजस्थान मोक्ष कलश योजना आवेदन |
Rajasthan Moksh Kalash Scheme Status 2022
राजस्थान मोक्ष कलश योजना में कोरोना के लिए निर्देश
- इस योजना के तहत यात्रा के दौरान यह अति आवश्यक है कि यात्री मास्क पहनें ।मास्क के बिना कोई भी यात्री बस स्टैंड में प्रवेश नहीं कर सकता ।
- इस यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने साथ हैंड सेनेटाइजर भी रखना है और आवश्यकता होने पर उसका प्रयोग करना है ।
- यात्रा के समय बीड़ी ,सिगरेट, गुटखा, पान, तम्बाकू इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध है ।
- यदि यात्रा के दिन केंद्र सरकार या राज्य सरकार को किसी विशेष कारणबस कोई अन्य निर्णय लेना पड़े या फिर यात्रा स्थगित करनी पड़े ऐसे में राज्य सरकार या परिवहन विभाग किसी भी प्रश्न के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
- इस यात्रा में आवश्यक निर्धारित दूरी बनाए रखनी होगी।इसीलिए कुल 23 कलश के साथ 46 लोग ही सफर कर सकेंगे ।
राजस्थान मोक्ष कलश योजना में पंजीकरण कराने के लिए निर्देश
- यदि पंजीयन प्रपत्र में भरी हुई जानकारी गलत पाई जाती है तो उस व्यक्ति से किराये के साथ साथ जुर्माना भी बसूला जाएगा ।
- पंजीकरण के समय ही आने जाने की बुकिंग होगी।हरिद्वार में रुकने की अनुमति नहीं होगी।व्यक्ति को कलश विसर्जन के बाद उसी बस से बापसी का सफर करना होगा ।
- इस यात्रा के पंजीकरण के समय तथा यात्रा के समय मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र अपने पास रखें जोकि मोक्षधाम, निगम, पालिका या पंचायत द्वारा जारी किया जाता है ।ताकि यात्रा के दौरान चेकिंग के समय आप उसे परिचालक को दिखा सकें ।
- यात्रा में सोशल डिस्टेंस का पालन ज़रूरी होगा ।इसलिए 23 कलश के साथ कुल 46 लोग ही जा सकते हैं ।
- यात्रियों को अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा ।क्योंकि पंजीकृत यात्री ही सफर कर सकते हैं ।
- यात्रा करने वाले लोगों को मास्क पहनना होगा अन्यथा उन्हें बस के अन्दर प्रवेश नहीं मिलेगा ।
- कोरोना महामारी के कारण जारी सभी निर्देशों का पालन यात्री को करना होगा ।
- यात्रा के दिन यदि किसी कारण से राज्य सरकार या परिवहन विभाग को किसी विपरीत परिस्थितियों के चलते यात्रा स्थगित करनी पड़े तो विभाग या सरकार किसी भी प्रश्न के लिए उत्तरदायी नहीं होगा ।
-
-
Raj Moksh Kalash Yojana Apply online
राजस्थान मोक्ष कलश योजना के लिए रिजिस्ट्रेशन करने का तरीका
- रिजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले राजस्थान पथ परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जहां आपको मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन पर क्लिक करना है ।

- ऐसा करने से आपके सामने एक आवेदनखुल जाएगा ।इस फॉर्म में व्यक्ति को मृतक का नाम और मृत्यु तिथि तथा मृतक के परिवार के जो सदस्य अस्थि विसर्जन के लिए जाना चाहते हैं उनका पूरा विवरण जो भी फॉर्म में पूछा गया हो ,भरना है ।
- उन्होंने यात्रा कहाँ से कहाँ तक करनी है ।ये सारी जानकारी भी भरनी होगी ।
- इस फॉर्म के अंत में दिये गए सभी निर्देश व्यक्ति को पढ़ने हैंऔर “सभी शर्तें स्वीकार हैं”के विकल्प पर टिक करना होगा ।
- इसके आगे आपको send OTP का विकल्प दिखाई देगा निस पेर व्यक्ति को क्लिक करना है।
- ऐसा करने से आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा जिसे आपने भरना है और अपने पंजीकरण की पूरी जानकारी लेनी है।
- रिजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपके लिए एक रशीद आएगी ।
- यात्रा का समय और तिथि प्राथमिकता के आधार पर मोबाइल नंबर पर बाद में बता दी जाती है ।
राजस्थान मोक्ष कलश योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
इस योजना के लिए राजस्थान पथ परिवहन निगम अहम भूमिका निभा रहा है।अतः कोई भी व्यक्ति यदि इस यात्रा से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहता हो तो वह रोडवेज़ के कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकता है ।
रोड़वेज के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9549456745 है ।
टोल फ्री नम्बर 18002000103 है ।
Official Portal | Click here |
MPNRC Home | Click here |