यूपी भूलेख ऑनलाइन 2022 खसरा खतौनी नकल at upbhulekh.gov.in UP Bhulekh online services check Bhu Naksha map Khasra Gatta number land record download. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने राज्य में भूलेख पोर्टल का आरंभ किया है। भूलेख का यहाँ अर्थ है भूमि से सम्बंधित सारा लेखा -जोखा ।यूपी सरकार ने 2 मई 2016 में ही भूमि रिकार्ड को जानने के लिए कंप्यूटर पर इसकी व्यवस्था कर दी थी।लेकिन अब योगी जी ने यूपी भूलेख पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है। इससे पहले भूमि से जुड़ा सारा विवरण कागज़ों में लिखित मिलता था । ये सारा विवरण अब ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है।
यूपी भूलेख ऑनलाइन 2022
यूपी भूलेख पोर्टल क्या है? यूपी भूलेख का मतलब है उत्तर प्रदेश की भूमि का लिखित विवरण । इस विवरण के लिए यूपी सरकार ने एक वेबसाइट शुरू की है जिसका नाम है up bhulekh. gov. in इसके माध्यम से लोगों की पूरी जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध है। राज्य के नागरिकों को अपनी जमीन का सारा विवरण अब बड़ी आसानी से घर बैठे जानने की सुविधा मिल गई है। कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन से सम्बंधित जानकारी घर बैठे ही जान सकता है ।
यूपी भूलेख खसरा खतौनी – खसरा खतौनी दोनों ही शब्द उर्दू भाषा के हैं। भूमि के किसी चिन्हित टुकड़े का नम्बर या खेत का नम्बर खसरा कहलाता है । भूलेख को भी कहीं खेत के कागज़ात ,खेत का खाता या ब्यौरा , नक्शा ,नकल इत्यादि कहते हैं । भूमि से जुड़ा सारा कार्य राजस्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है। यहाँ हर रोज़ सैंकड़ों गतिविधियां भूमि से सम्बंधित होती हैं। इन सबको कम्प्यूटरीकृत करने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है । इस सुविधा से सारा कार्य सुव्यवस्थित और सुचारू हो सकता है ।
UP Bhulekh Portal
उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल की सुविधा से राज्य के नागरिक घर बैठे अपनी ज़मीन से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। हमने अपने इस लेख में पढ़कों को उस सारी प्रक्रिया से अवगत करवाया है कि वे बड़ी आसानी से अपनी ज़मीन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकें। इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व विभाग के सारे कार्यों में पारदर्शिता रहती है। इसके शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश भूलेख का सारा रिकॉर्ड कागजों में ही था।
मई 2016 से इसे कंप्यूटर पर लाया गया।जिसके बाद व्यवस्था में काफ़ी सुधार हुआ और अब योगीसरकार द्वारा शुरू की गई भूलेख पोर्टल के कारण लोगों को घर बैठे अपनी जमीन से सम्बंधित कोई भी जानकारी हासिल हो जाती है। अब उन्हें हर छोटे – छोटे काम के लिए पटवारी के पास नहीं जाना पड़ता।इस तरह उनके समय और पैसे दोनों की बच्चत होती है। जमीन से जुड़ा सारा विवरण इस पोर्टल सुविधा से व्यक्ति जान सकता है उसकी जमीन कहाँ ओर कितनी है

UP Land Record Online
यह जानकारी प्राप्त करने से वह अपनी जमीन पर मलकियत भी जता सकता है। ऐसे में उसके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकती क्योंकि इसमें जमीन से जुड़ी सारी जानकारी सही होती है।
यूपी भूलेख ऑनलाइन का उद्देश्य – यूपी भूलेख ऑनलाइन का मुख्य उद्देश्य भूमि से जुड़े सारे कार्य को सरल,सुचारू और सुव्यवस्थित बनाना है। राज्य के नागरिकों को जमीन से सम्बंधित सारी जानकारी घर बैठे उपलब्ध करवाना है। लोंगों को हर जानकारी प्राप्त करने के लिए अब पटवारी या तहसीलदार के पास नहीं जाना पड़ेगा।
यूपी भूलेख के मुख्य बिंदु
- पोर्टल का नाम -यूपी भूलेख ऑनलाइन 2022 खसरा खतौनी नकल
- किसने शुरू किया- उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने
- उद्देश्य- भूमि से सम्बंधित सारी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना ।
- ऑफिसियल वेबसाइट- http://upbhulekh.gov.in/
- कंप्यूटर पर भूलेख की सुविधा- 2 मई 2016 से ।
- लाभन्वित- उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक
Portal | Bhulekh UP Portal |
Department | Revenue Department |
Under | State Government of Uttar Pradesh |
Official Portal | upbhulekh.gov.in |
Map | UP Bhu Naksha Online |
Search | UP Bhulekh Khasra Number online |
Check online | Land Records UP online |
उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल के लाभ
इस पोर्टल की सुविधा से लोग अपने घर पर ही अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं।इसके लिए उन्हें खसरा नम्बर और जमाबन्दी नम्बर पता होना चाहिए जिसे निर्दिष्ट स्थान पर डालकर वे आसानी से जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। अपनी जमीन का पूरा विवरण राज्य के लोग घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
UP Bhu Naksha Online Services
भूलेख पोर्टल की ऑनलाइन सुविधा से राज्य के लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी, क्योंकि इस सुविधा के शुरू करने से पहले लोगों को भूमि से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए पटवारी के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। ये और भी कठिन हो जाता है जब इच्छुक व्यक्ति अस्वस्थ हो।अतः यह बहुत बड़ी सुविधा सरकार ने राज्य के नागरिकों को दी है । UP Bhu Naksha Kaise Dekhe
इस पोर्टल सुविधा से ज़मीनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और जमीन से सम्बंधित कोई धोखाधड़ी नहीं होगी।
यूपी भूलेख के विभिन्न वर्ग
खसरा नम्बर- खेत, प्लॉट या भूमि का कोई चिन्हित टुकड़ा जिसका सर्वे में नम्बर मिल गया हो उसी को खसरा नम्बर कहा जाता है । यह संख्या या नम्बर सरकार द्वारा खेती वाली भूमि के लिए दिया जाता है।
खाता या खेवट नम्बर
जिन भूमि मालिकों के पास अलग अलग खसरा संख्या का भूमि का टुकड़ा हो,उन लोगों को उस भूमि का खाता या खेवट नम्बर दिया जाता है।
जमाबंदी या फर्द–जमाबन्दी या फर्द में जमीन के मालिक का नाम, जमीन बीजने वाले का नाम क्षेत्र, भूमि खसरा नम्बर फसल का ब्यौरा और पट्टा विवरण इत्यादि मुख्य भूमि रिकॉर्ड होते हैं।
खतौनी नम्बर- खतौनी नम्बर वह संख्या है जो खेती करने वाले लोगों को उनकी भूमि के हिस्से को दी जाती हैजोअलग अलग खसरा नम्बर की भूमि पर खेती करते हैं ।
Uttar Pradesh Bhulekh online
यूपी भूलेख जमाबन्दी नकल खसरा खतौनी देखने की प्रक्रिया
जो लोग इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन से सम्बंधित किसी भी बात की जानकारी हासिल करना चाहते हैं वे नीचे दी गई प्रक्रिया के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं-
- सबसे पहले इच्छुक व्यक्ति को भूलेख की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। ऐसा करने से आपके सामने क्रम से ऑनलाइन सुविधाएं आ जाएंगी ।
- यदि कोई खसरा खतौनी की नकल के बारे में जानना चाहता है तो उसे खसरा नकल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर व्यक्ति को निर्दिष्ट स्थान पर कैप्चा कोड भरना होगा। कैप्चा कोड भरकर आपको सब्मिट वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक और नया पेज आ जायेगा ।इस पेज पर व्यक्ति को अपना नाम, पता, गांव ,जिला ,तहसील खसरा या खतौनी नम्बर या पट्टे की जानकारी या सर्वे नम्बर इत्यादि भरना होगा। ये सारी जानकारी आपको सही तरीके से और सही जगह पर भरनी है ।
- इस प्रकार पूरी जानकारी भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर भूलेख की सारी जानकारी आपको मिल जायेगी ।
-
-
-
-
-
-
-
उत्तर प्रदेश भुलेख कैसे देखें?
उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन देखने का तरीका
- आवेदक को सबसे पहले यूपी भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा । इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर पूछी गई सारी जानकारी व्यक्ति को सही भरनी है जैसे आवेदक का नाम , पता, गाँव ,तहसील और जिला इत्यादि। इसके पश्चात आपके सामने चुने हुए क्षेत्र का नक्शा आ जायेगा।
- यदि आप खाताधारक के सम्बंध में जानना चाहते हैं तो अपने फॉर्म संख्या पर क्लिक करें ।
- आपके ऐसा करने पर मोबाइल स्क्रीन पर आपको लहँगा संख्या दिखेगी ।अब नेडचे दिये गए कॉलम में खाताधारक का नाम भरें जिसको आपने देखना है।
- अगर कोई व्यक्तिअपनी जमीन के नक्शे का प्रिंटआउट लेना चाहें तो वह भी ले सकता है ।
उत्तर प्रदेश भू-लेख पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
- इच्छुक व्यक्ति को सबसे पहले उत्तर प्रदेश की राजस्व परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा ।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर आपको स्क्रीन पर लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। आपको वहाँ क्लिक करना है ।
- इसके बाद एक और नया पेज आपके सामने आएगा जिस पर नीचे दिये गए कुछ विकल्प होंगे-
बोर्ड ऑफ रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटर लॉगिन
बोर्ड ऑफ रेवेन्यू रिपोर्ट लॉगिन
तहसील म्यूटेशन लॉगिन
डिस्ट्रिक्ट एडमनिस्ट्रेटिव लॉगिन
तहसील एडमनिस्ट्रेटिव लॉगिन
तहसील रिपोर्ट लॉगिन
- ऊपर दिये गए विकल्प में से आपने जिस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करनी है उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप बताए गए कॉलम में यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरेंगें ।
- अब व्यक्ति को लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इस प्रकार पोर्टल पर आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
UP Bhu Naksha Download online
भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश की भू नक्शा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा ।
- ऐसा करने से आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
- इस पेज पर व्यक्ति को दिये गए कॉलम में अपने जिले का नाम भरना होगा । इसी तरह निर्दिष्ट स्थान पर अपना गाँव और तहसील भी भरना है।

- इसके बाद आपको अपने प्लॉट या खेत का खसरा संख्या क्लिक करनी है ।
- खसरा नम्बर पर क्लिक करते ही भू नक्शा आपके सामने आपकी स्क्रीन पर होगा ।
- व्यक्ति यदि चाहे तो नक्शे को डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकता है ।
- ऐसे जाने राजस्व गाँव खतौनी का कोड, सबसे पहले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा ।
- ऐसा करने से आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
- इस होम पेज पर व्यक्ति को “राजस्व गाँव खतौनी का कोड जाने” के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- अब व्यक्ति को अपना गाँव, जिला और तहसील दर्ज करना है ।
- आपके अपने गाँव, जिले और तहसील के चयन करते ही आपकी स्क्रीन पर राजस्व गाँव खतौनी का कोड उपलब्ध होगा।
Official Portal | Click here |
MPNRC Home | Click here |
Sir hamara bainama ho gaya hai and advocate ne 10000 rs.
Mutation ke bhi liye hai but wo hamare land khasra khathoni mein chadane mein anakani kar raha hai uski complaint kahan ki jai 🙏tell me
1976
District magistrate ke pass
UP B online
शहरी क्षेत्र में मकान की जमीन का खसरा खतौनी आन लाइन कैसे निकलेगा कृपया बताएं सर जी
हमारे परिवार का 13एकड का बाग है।जिस मे पचास लोगो के नाम चढे है।परन्तु किसका कितना हिस्सा है।चढा नही है।कैसे एवम् कहाॅ सेपता करे कि किसका कितना हिस्सा बनता है।
Mere dada ke death ho gyi papa ke death ho gyi h chacha jaamen ka batwara nhi kar rha h patwari bhi 6 month se aaj kal kar rha h patwari ko kuch paise khila diye h btau hum kya kare jiska hak h unhe milna chaiye zilla bijnor h
मेरे पिता जी की मृत्यु करीब करीब तीन चार साल पहले हो चुकी है उनका मृत्यु प्रमाणपत्र भी बना है लेकिन वारीसनामा नही कर रहे है पूछने पर आज कल मे हो जायेगा दिक्कत क्या है नही बताते बार बार कचहरी नही जा सकते गरीब आदमी है मेहनत मजदूरी करते है कृपया बताये क्या करे।
Dear sir
Hamare Nani aur Nana ka jameen hamare chacha Mera Mama ne kabja kiya hai uska pata lagana hai vah ham logon Ko kaise milega
Dear sir
I have apply on line varasat portal and verification of my has successfully and Rajswa Vibhag gave adesh plz update varasat name but at present khatauni is not update what can I do
Fard kyo nhi dikha rha hai
सर हमारे पिता जी के नाम एक बीघा खेत है लेकिन आनलाइन नही आ रहा है
data ko tahseel men jakar check karwayen
contect me 7007692260