उत्तर प्रदेश की सरकार अपने राज्य के निवासियों के लिए बहुत सी योजनाओं का शुभारंभ करती है । उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को खत्म करने के लिए और लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए ‘उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘ की शुरुआत की ताकि राज्य में लोग आत्मनिर्भर बन सकें। उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का शुभारंभ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने किया जिसमें उत्तर प्रदेश को वापस आये मजदूर , कारीगर , शिल्पकार और दस्तकार को सरकार द्वारा 6 दिन का मुफ़्त प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
- उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022
- Vishwakarma Shram Samman Yojana UP
- UP Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration
- UP Vishwakarma Shram Samman Yojana Apply Online
- उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन 2022
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवेदन की प्रक्रिया
- UP Vishwakarma Shram Suvidha Application Status
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022
इस योजना से मजदूर अपना खुद का काम कर सकेंगे और इससे उनका विकास होगा । उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए ही इस योजना को शुरू किया । उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 :आत्मनिर्भरता को बढ़ाने की सोच से शुरू की गई उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना मजदूरों के लिए लाभदायक है।इस अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के निवासियों को 6 दिन की निशुल्क प्रशिक्षण देगी । ताकि वो लोग अपना काम शुरू कर सकें।
सरकार प्रशिक्षित मजदूरों को छोटे उद्योग शुरू करने के लिए 10 हज़ार से 10 लाख रुपये तक वित्तिय मदद देगी । प्रशिक्षित मजदूरों में उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगर औऱ दस्तकार जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार , लोहार,कुम्हार, हलवाई, मोची,पत्तल बनाने वाले आदि शामिल हैं । योजना में होने वाला सारा व्यय उत्तर प्रदेश सरकार ही वहन करेगी । सरकार द्वारा कार्य करने के लिए दी जाने वाली धन राशि आवेदक के बैंक खाते में ही आएगी । इस योजना से हर साल 15 हजार से ज्यादा लोगों को काम मिलेगा या आत्मनिर्भर बनेगें ।
Vishwakarma Shram Samman Yojana UP
राज्य ने इस योजना का लाभ लेने के लिए एक वेबसाइट बनाई है जहाँ इच्छुक व्यक्ति योजना के तहत वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकता है ।आवेदक मजदूरों एवं कारीगरों के लिए साक्षरता अभियान : उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अपने राज्य के मजदूरों के लिए शुरू की । साथ ही इस योजना के तहत एक साक्षरता अभियान शुरू किया गया । ये साक्षरता अभियान उन मजदूरों और कारीगरों के लिए किया गया जिन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है और आवेदन की प्रतिलिपी उपायुक्त उद्योग के महकमे में जमा की है।
इस साक्षरता अभियान को शुरू करने की जानकारी मिर्जापुर जिले के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त वीके चौधरी ने दी ।यह साक्षरता कार्यक्रम उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की चयन समिति ने 4 जून 2022 एवं 5 जून 2022 को किया । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सरकार अपने राज्य के निवासियों को 6 दिन का प्रशिक्षण देती है और अपना काम शुरू करने के लिए 10,000 रुपए से लेकर 10,00,000 रुपए तक की वित्तीय मदद भी प्रदान करती है । इससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी ।

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के कारण मजदूरों अथवा कारीगरों की माली हालत ज़्यादा अच्छी नहीं है । जिसके कारण मजदूरों अथवा कारीगरों ना तो उच्च शिक्षा ले पाते हैं और ना ही अपना कोई रोजगार शुरू कर सकते हैं । इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के स्थाई निवासियों के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की । इस योजना के तहत राज्य के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बनाने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची , हस्तशिल्प इत्यादि के हुनर को बढ़ावा देने के लिए सरकार 6 दिन का निःशुल्क परीक्षण देती है ।
Yojana | Vishwakarma Shram Samman Yojana |
Under | उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उद्यम निदेशालय |
Registration | UP Vishwakarma Shram Samman Registration 2022 |
Official portal | diupmsme.upsdc.gov.in |
Status | Vishwakarma Shram Samman Status online |
State | Uttar Pradesh |
इसके साथ ही इस योजना के तहत साक्षरता का भी प्रबन्ध किया है । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत ही अगर कोई मजदूर, कारीगर व हस्तशिल्प अपना काम शुरू करना चाहता है तो राज्य सरकार अपने स्थाई निवासी को 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक कि वित्तिय मदद भी देती है ।
UP Vishwakarma Shram Samman Yojana Apply Online
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य आकर्षण :
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने अपने राज्य के मजदूरों के लिए की । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सरकार मजदूरों को आर्थिक मदद देगी ताकि वो अपना रोज़गार की शुरुआत कर सकें। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । सरकार ने वश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए एक प्रमाणित वेवसाइट http://diupmsm बनाई है ।
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 के फ़ायदे :
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासियों के लिए ही है । इस योजना का फ़ायदा राज्य के सभी मजदूरों , कारीगरों और हस्तशिल्प की कला , दर्जी , टोकरी बनाने वाले , सुनार , लोहार , कुम्हार , मोची , हलवाई आदि को मिलेगा ।विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, लकड़ी का काम करने वाले , दर्जी आदि को 6 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण देगी ।
प्रशिक्षण के बाद अगर कोई अपना रोजगार शुरू करना चाहे तो सरकार 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रुपये तक की वित्तिय मदद भी देगी ।परन्तु इस योजना का फ़ायदा तभी मिलेगा अगर आवेदक ने ऑनलाइन आवेदन किया होगा । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के शुरू होने से हर साल 15 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा ।
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन 2022
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 6 दिन के प्रशिक्षण का सारा खर्च सरकार उठाएगी । इस योजना के माध्यम से मजदूर और कारीगर आत्मनिर्भर बन पाएंगे । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 की योग्यता और उससे जुड़े आवश्यक प्रमाण पत्र : योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हों और उसकी आयु 18 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए । आवेदक के पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए । आजकल किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है । इसके अलावा पहचान पत्र जैसे कि वोटर कार्ड या रासन कार्ड ,जाति प्रमाणपत्र , बैंक खाते की पासबुक , आवेदक के पासपोर्ट आकार के फ़ोटो और मोबाइल नम्बर होना चाहिए ।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवेदन की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के जो लोग विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण करना है :
- आवेदक को सर्वप्रथम उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की प्रमाणित वेवसाइट पर जा कर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा ।

- फिर होम पेज पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का विकल्प आएगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करना है ।क्लिक करने पर अगला पन्ना खुल जायेगा ।
- इस पेज पर नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का विकल्प आएगा ।

- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा ।
- इस पंजीकरण फॉर्म में सभी पूछी गई जानकारी आवेदक का नाम ,जन्मतिथि, पिता का नाम , राज्य का नाम ,ज़िला, ईमेल आईडी, योजना का नाम आदि सही सही भरनी है ।
- ये सब भरने के बाद सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करना है । क्लिक करते ही आवेदक के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।
UP Vishwakarma Shram Suvidha Application Status
पंजीकृत आवेदक की लॉगिन प्रक्रिया : पंजीकृत आवेदक मतलब जिसका पंजीकरण योजना में हुआ हो ।
इसके लिए सबसे पहले आवेदक को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

फिर होम पेज खुल जायेगा।होम पेज पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प पर क्लिक करते ही अगला पन्ना खुल जायेगा जिसमें पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन का विकल्प आएगा ।
इस पन्ने पर पूछी गई जानकारी जैसे कि यूजरनाम और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भर कर लॉगिन के विकल्प पे क्लिक करना है ।
इस तरह लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । UP Vishwakarma Shram Suvidha Login portal
आवेदक के आवेदन की स्थिती देखने की प्रक्रिया : सर्वप्रथम आवेदक को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रीन पर होम पेज के खुलने पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का विकल्प आएगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पन्ना खुल जायेगा और यहाँ पर आवेदन की स्थिति देखने के लिए एक फॉर्म होगा । यहां पर पूछी गयी जानकारी जैसे कि आवेदन संख्या भरनी है और फिर आवेदन की स्थिती जाने के विकल्प पर क्लिक करना है । क्लिक करते ही आवेदन की स्थिति की जानकारी स्क्रीन पर आ जायेगी ।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश के मजदूरों और कारीगरों के बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रही । इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाले 6 दिन के प्रशिक्षण का सारा खर्चा भी राज्य सरकार ही वहन करेगी । इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक आत्मनिर्भर हो पाएंगे ।
Official Portal | Click here |
MPNRC Home | Click here |
Sir kya dhovi jati ka Banda apply kar sakta hai please
Reply
10 pass urgent job plzz
Kam Kar hai ye
10 th class urgent me job please
Sir mai haigh school me hu mujhe noikari ki tatkal jarurat hai
My family best family
Dear sir
Sir may up se hu mujhe arjent nokari chahiye
Sar main carpenter hun aur Apna registration Vishwakarma shram Yojana Mein karana chahta hun
Hame Rajasthan karna hai
Sar mein silai Karti hun meri koi kam hai jaldi se bataiye
आप भी कर सकती हैं इसे
Hello sir
Sir mai velder ka kam karta hu mujhe vishwakarma samman yojna me rajistetion karna chahta hu
Sir mera name Monoo Vishwakarma hai Mein Vishwakarma shram Samman Yojana ka form bhara tha hamko koi reply nahi mila
Okay
SIR
MUJHE KAM KA RARURI HAI HAM 3 BHAI HAI WELDAR OR KARPENTAE
HMARELIYE KAM HOTO BTAIYE SIR
Raj giri Raj giri
Raj giri
kuldeep bhai rhne do yrr total fraud giri chal rha h status me dikha rha h mil chuka hai but yha tk nhi pahucha sb kha gye
Sir mai carpenter ka kam krta hua ye vojar kase milegai
Ramchandra Gram khalar post karguva khurd jila jhansi up
ajmeri gate firozabad
shi kr rhe ho modi ji
ajmeri gare firozabad